शादी में पहुंचे 12 से ज्यादा बॉलीवुड के सितारे RE- Raipur
छत्तीसगढ़

Follow Up: महादेव सत्ता ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में पहुंचे 12 से ज्यादा बॉलीवुड के सितारे...

Mahadev Online Betting Case Follow Up: सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के हीरो टाइगर श्रॉफ, बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और एक्ट्रेस सनी लियोन जैसे कई बड़े सितारों ने शिरकत की।

Deeksha Nandini

Mahadev Online Betting Case Follow Up: छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सत्ता ऐप को प्रमोट करने वाले छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड सितारों ने महफ़िल जमाई (Bollywood Stars at Saurabh Chandrakar's wedding) थी। भिलाई के सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के हीरो टाइगर श्रॉफ, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और एक्ट्रेस सनी लियोन जैसे कई बड़े सितारों ने शिरकत की। भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी यूएई में जाकारी की थी, बताया जा रहा है कि, इस शादी में पहुंचने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों के लिए चार्टेड प्लेन बुक किया था जिसमें लगभग 200 करोड़ का खर्चा किया था।

महादेव सत्ता ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में यें बॉलीवुड सितारे हुए शामिल:

  • आतिफ असलम।

  • राहत फ़तेह अली खान।

  • अली असगर।

  • विशाल ददलानी।

  • टाइगर श्रॉफ।

  • नेहा कक्कड़।

  • एली अवराम।

  • भारती सिंह।

  • सनी लियोन।

  • भाग्यश्री।

  • पुलकित।

  • कीर्ति खबंदा।

  • नुसरत भरूचा।

  • कृष्ण अभिषेक।

सौरभ और उसके साथ उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि, पहले सौरभ वहीँ जूस सेंटर चलाता था, उसकी दुकान का नाम भी महादेव जूस सेंटर था। सौरव का शुरूआती दौर काफी संघर्ष भरा था। जूस की कमाई को एक बार सट्टे में लगाई और जीतने के बाद से सौरभ सट्टेबाजी की लाइन में घुस गया और अपने दोस्तों के साथ जो भी पैसा जूस सेंटर से मिलता उसे जुआबाज़ी में लगा देता था।

‘महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप्लिकेशन’ अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की व्यवस्था करने वाला एक अहम साधन है। सौरभ दुबई में बैठकर ही पूरे धंधे को ऑपरेट कर रहा था। कारोबार बहुत बड़ा हो जाने की वजह से उसने अब कई लोगों को अपने साथ जोड़ लिया था और प्रेंचाइजी के जरिए काम करने लगा था।

ऑनलाईन सट्टेबाजी के लिए फेयरप्ले डॉट कॉम, रेडी अन्ना एप, महादेव एप सहित अन्य वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा था। इन वेबसाइट पर करोड़ों रुपए के दांव विभिन्न प्रकार के सट्टों पर लगाए जाते थे।

बता दें, सौरभ चंद्राकर की शादी में हुए खर्चे की लिस्ट ईडी तक पहुंच गई जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने जांच शुरू की जिसमें लगभग 416 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

यह भी पढ़ें :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT