Fire in Raipur Electric Office  Raj Express
छत्तीसगढ़

Fire in Raipur Electric Office : ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद दफ्तर में लगी आग, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद

Fire in Raipur Electric Office : फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंच गई है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बिजली विभाग के सब डिवीजन में लगी भीषण आग।

  • अब तक 1500 ट्रांसफार्मर जलकर हुए ख़ाक।

  • मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां मौजूद।

Fire in Raipur Electric Office : छत्तीसगढ़। रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिविजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका (Fire in Raipur Electric Office) हुआ और उसमे आग लग गई। जिससे बिजली विभाग कार्यालय में लगी आग से वहां मौजूद स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंच (Fire in Raipur Electric Office) गई है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के सब डिवीजन में काम करने वाले अधिकारियों ने बताया कि, गोदाम में लगभग 6 हजार ट्रांसफार्मर रखे हुए है जिनमें से अनुमानत: 1500 जलकर ख़ाक हो गए है। बताया जा रहा कि, आग इतनी भीषण थी कि, आसमान में काले धुएं के गुब्बार (Fire in Raipur Electric Office) छा गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, आसमान बिलकुल ऐसा लग रहा था जैसे काले बादल छाए हो, एक डीएम अंदर जैसा हो गया था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। आग की लपटें दूर-दूर तक फ़ैल रही है, आग बहुत ज्यादा भयानक है। पुलिस ने आग की वजह से भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय की ओर से जाने वाले सभी रास्‍तों को ब्‍लाक कर दिया है। जिससे किसी को हानि न हो और भीड़ एकत्रित न हो।

पहले 4 फिर दो और बुलाई फिर ब्रिगेड की गाड़ियां :

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। जिसके बाद अधिकारियों ने आग की स्थिति को देखते हुए दो और गाड़ियों को बुलाया है। फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि, ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT