हाइलाइट्स :
सुकमा जिले के चिंतलनार थाना के अंतर्गत हुई नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़।
सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में 5 - 6 नक्सली घायल।
सुरक्षा जवानों ने इलाके को बनाई छावनी और जंगल में सर्चिंग की तेज़।
कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की गई जब्त।
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 5 - 6 नक्सलियों के घायल हुए हैं। कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। यह घटना चिंतलनार थाना की है।
दरअसल, सुरक्षा जवानों को सूचना मिली थी कि यहां भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के आधार पर में DRG और कोबरा बटालियन के जवानों को सर्चिंग के लिए नागारम और कोत्तापल्ली जंगल में भेजा गया। सुरक्षा जवानों ने रात में कैंप की घेराबंदी कर ली और सुबह होते ही कैंप पर धावा बोल दिया।
सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ में भाग निकले। फायरिंग रुकने के जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तो खून के धब्बे अलग अलग जगहों पर मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 - 6 नक्सलियों को गोली लगी है। जवानों ने कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में घरेलू उपयोगी सामान और विस्फोटक सामग्री प्राप्त हुई है। इलाके को छावनी बना दिया गया और टीम को सर्चिंग के लिए घने जंगल में भेज दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।