Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों की मुठभेड़, एक नक्सली ढेर Raj Express
छत्तीसगढ़

Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों की मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Bijapur Naxal Encounter : भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके के जंगलों में 15-20 नक्सलियों होने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बीजापुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर।

  • बीजापुर के जंगलों में छुपे थे 15-20 नक्सली।

  • मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद।

Bijapur Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित बीजापुर में रविवार को नक्सलियों की और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके के जंगलों में हुई है।

जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू और अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सुरक्षा बल को मिली थी जिसके बाद सेना के जवान सर्चिंग पर निकले थे।

जंगल में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है। सुबह केशकुतुल के जंगल में पुलिस बीच नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।

सुकमा में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा में दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने वालों में एक लाख का इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कवासी हुंगा (42 वर्ष) निवासी बड़ेकेडवाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, नुप्पो भीमा मिलिशिया डिप्टी कमांडर 40 वर्ष निवासी बड़ेकेड़वाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, हेमला शांति पूर्व में एसजेडसीएम बारसे देवा की गार्ड, वर्तमान में नागाराम आरपीसी अंतर्गत केएएमएस अध्यक्ष है जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों की करतूत सामने आई थी। मतदान के दौरान IED और UBGL Cell ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक जवान शहीद तो वहीं दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT