जिला निर्वाचन ने हटाया भाजपा का चुनाव कार्यालय RE
छत्तीसगढ़

एक्शन में निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन ने हटाया भाजपा का चुनाव कार्यालय

अचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग एक्शन मोड पर हैं। ऐसे में कांकेर जिला निर्वाचन विभाग ने शख्त रुख अपनाते हुए बिना अनुमति के खोले गए, भाजपा के चुनाव कार्यालय को हटा दिया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में अचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन अधिकारी एक्शन मोड पर।

  • कांकेर में जिला निर्वाचन ने हटाया भाजपा का चुनाव कार्यालय।

  • निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है।

कांकेर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद यहां अचार संहिता लागू किया गया है। यहां अचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग एक्शन मोड पर हैं। ऐसे में कांकेर जिला निर्वाचन विभाग ने शख्त रुख अपनाते हुए बिना अनुमति के खोले गए, भाजपा के चुनाव कार्यालय को हटा दिया है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कांकेर के जनकपुर वार्ड के मतदान केंद्र से लगभग 70 मीटर की दूरी पर बिना अनुमति के भाजपा कार्यालय खोल दिया गया था, जिसको लेकर जिला निर्वाचन उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई की है। बता दें, जिला निर्वाचन उड़नदस्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए, भाजपा कार्यालय को हटा दिया है।

वहीं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 का प्रयोग करते हुए, इसे हटाने के निर्देश दिये थे। इसके तहत दीवार लेखन, पोस्टर बैनर हटाये गये।

मालूम हो कि, भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख की घोषणा कर दी है। इसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT