रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित मामले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को ईडी को बड़ी सफलता मिली हैं। छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (Money Laundering Case) की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने वीआईपी रोड (VIP Road) स्थित होटल के कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ देर पहले ही ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। ED पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांग सकती है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने ढेबर के घर और अन्य परिसरों में छापेमारी (Raid) की थी। इसके बाद ईडी ने भी हाल में शराब कारोबारियों (Liquor Traders) के यहां छापे के क्रम में अनवर के यहां भी छापा मारा था।
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ईडी ने कोर्ट में अनवर ढेबर से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी है लेकिन अबतक कोर्ट का फैसला नहीं आया है। कोर्ट के फैसले के बाद ही इस मामले जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। मार्च में महीने में शराब कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों के यहां ईडी ने रेड की थी इस दौरान ईडी ने रायपुर मेयर के भाई अनवर ढेबर के यहां भी पहुंची थी।
इसके अलावा ईडी ने रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के घर में भी देर रात तक रेड की वहीं तीन दिन पहले रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर को ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। तब भी ऐजाज को देर रात ईडी ने छोड़ दिया था। अब फिर से ईडी ने शिकंजा कसा है।
पिछले साल से जारी कार्रवाई
विगत वर्ष 11 अक्टूबर 2022 में राज्य में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों और रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई के यहां भी रेड की गई थी। इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। तब से प्रदेश में लगातार ईडी की कार्रवाई चल रही है। अब ईडी कोयला ट्रांसपोर्टिंग के बाद शराब कारोबार में गड़बड़ी की गुंजाइश तलाश रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।