ED Action on Pappu Dhillon: छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा की गई कार्यवाई का ताजा अपडेट सामने आया है। जिसमे ED ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खाते में जमा करोड़ो की राशि के साथ मिले नगदी (कैश) को जब्त कर लिया है। पप्पू ढिल्लन को ईडी द्वारा बीते दिन गुरूवार को गिरफ्तार कर ईडी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से उसे 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।
ईडी की जांच :
ईडी की जांच (Investigation) से यह भी पता चला है कि ईडी ने पप्पू ढिल्लन (Pappu Dhillon) पर मनी लॉन्ड्रिग (Money Laundering) का आरोप लगाया और उसके बैंक खतों में आय से अधिक राशि जमा होने को साक्ष्य के रूप में बताया। इस आरोप पर पप्पू ढिल्लन ने ईडी को स्पष्टीकरण (Explanation) दिया कि, उन्होंने FL-10A लाइसेंस धारकों से पैसा लिया है और एफडी के रूप में रखा है।
अनवर ढेबर की बढ़ाई कस्टडी :
ईडी पप्पू ढिल्लन को बीते दिन गुरूवार को गिरफ्तार किया गया और पीएमएलए विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने ईडी को 4 दिन की ईडी हिरासत दी। अनवर ढेबर को ईडी कस्टडी के 4 दिन पूरे होने के बाद विगत बुधवार को भी पेश किया गया था। पीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने उनकी ईडी की हिरासत 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी इसके अलावा आगे की जांच अभी चल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।