तेज बहाव से बाइक समेत बहा युवक Raj Express
छत्तीसगढ़

Durg News: उफनती शिवनाथ नदी पार कर रहा था युवक, तेज बहाव से बाइक समेत बहा

Durg News: जलस्त्रोतों का स्तर बढ़ गया है कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।नदी के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना मुश्किल हो गया है।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी जान का जोखिम उठा रहे लोग।

  • मूसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर।

  • उफनती शिवनाथ नदी में बाइक समेत बहा युवक।

  • युवक ने तैरकर कर बचाई जान।

Young Man Drowned With Bike in Shivnath River: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बीते रात से एक ही रफ़्तार से बारिश हो रही है। ऐसे में कई नदी नाले, बांध- तालाब उफान पर है। जलस्त्रोतों का स्तर बढ़ गया है कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

नदी के रास्ते आना-जाना मुश्किल

प्रदेश के कई जिलों में नदी के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना मुश्किल हो गया है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग नदी के एनीकेट को पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। दुर्ग जिले से ताजा मामला सामने आया है। यहां उफनती शिवनाथ नदी को युवक बाइक से पार कर रहा था, पानी के तेज बहाव के साथ दोनों नदी में बह गए।

युवक का बैलेंस बिगड़ा और तेज बहाव में बाइक सहित बह गया

जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के ग्राम सुरजीडीह की यह घटना है। वीडियो में देख सकते हैं कि शिवनाथ नदी पूरी तरह से उफान पर है। इस बीच उफनती नदी में एक युवक बाइक लेकर पुल पार करने की कोशिश कर रहा है और वह अपनी बाइक लेकर आधे रास्ते तक पहुंच भी गया। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक अनियंत्रित हो गया और नदी के बीचो-बीच खड़ा हो गया। देखते ही देखते कुछ देर के बाद उसका बैलेंस बिगड़ा और तेज बहाव में बाइक सहित युवक बह गया। हालांकि, युवक को तैरना आता था इसलिए वह थोड़ी दूर तक बहा और तैरकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT