हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले में डायरिया का कहर
बिलासपुर जिले में स्थित सरकंडा के चांटीडीह में डायरिया फैल गया है
डायरिया से एक की मौत, 6 की हालत गंभीर और 40 अस्पताल में भर्ती
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सरकंडा के चांटीडीह में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। यहां लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द से ग्रसित हैं। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कराकर बीमार लोगों अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें, यहां 40 लोग उल्टी, दस्त का शिकार हो गए हैं। वहीं, एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि, सरकंडा के चांटीडीह मोहल्ले में उल्टी दस्त की शिकायत के बाद 40 से ज्यादा बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच 52 मकानों का सर्वे किया और पानी के सैंपल लेकर जांच की है। जहां जांच करने में दूषित पानी के सेवन करने से बीमार होने की पुष्टि की गई। 17 मरीज को सिम्स में और अन्य नौ मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। इसमें मृतक महिला भी शामिल है।
जानकारी अनुसार, बीते दिन शुक्रवार को चांटीडीह इलाके में एक के बाद एक बच्चों से लेकर बड़ो की तबियत खराब होने लगी और उन्होंने उल्टी-दस्त होने की शिकायत होने लगी। मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते उनकी हालत बिगड़ने लगी। कई लोगों को प्राइवेट, तो कुछ को निजी अस्पताल ले जाया गया। इसकी जानकारी वार्ड के लोगों ने पार्षद सहित स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को दी। मोहल्ले में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला भी वहां पहुंचे।
विधायक शैलेष पांडेय पहुंचे अस्पताल:
बता दें, डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही विधायक शैलेष पांडेय सिम्स अस्पताल पहुंच गए और यहां उन्होंने मरीजों से बातचीत की। इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से चर्चा कर मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक पांडेय ने नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत से भी चर्चा की, तब उन्होंने बताया कि टीम मौके पर गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।