DGP ने जारी की सोशल मीडिया गाइडलाइन  RE- Bhopal
छत्तीसगढ़

पुलिस अधिकारियों के लिए DGP ने जारी की सोशल मीडिया गाइडलाइन, वर्दी पहनकर नहीं बना सकेंगे रील

DGP issued social media guideline: इन दिशा निर्देशों में राजनीतिक विचारधारा, अश्लील फोटो, वीडियो, मादक पदार्थों के प्रयोग को बढ़ावा देने सम्बंधित पोस्ट नहीं डालने की एडवाइजरी जारी की है।

gurjeet kaur

DGP issued social media guideline: छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया गाइडलाइन जारी की गयी है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया साइट्स पर कुछ पुलिस वालों के वीडियो वायरल थे जिसमें कोई बन्दूक के साथ तो कोई अपनी पत्नी के साथ रील्स बनता नज़र आ रहा था। इसको लेकर DGP ने सख्त रुख अपनाया है। अनुशासन बनाये रखने के लिए DGP अशोक जुनेजा ने 20 सूत्रीय गाइडलाइन जारी की है। इन गाइडलाइन्स के बाद अब कोई भी पुलिस अधिकारी रील नहीं बना पायेगा।

इन गाइडलाइन्स में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार अब अधिकारी किसी सरकारी दस्तावेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर पाएंगे। रायपुर की स्पेशल सेल ने स्थानिय अधिकारियों को यह सर्कुलर भेज दिया है। प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से ये निर्देश सभी जिलों के SP को भेजे गए हैं और इनका सख्ती से पालने करने और कराने के लिए कहा गया है।

ये हैं वो नियम जिनका पालन किया जाना है :

  • छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया के प्रयोग की अनुमति है। लेकिन वह छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकते।

  • एक सामान्य नागरिक के रूप में सोशल मीडिया पर की गई अभिव्यक्ति में यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह पुलिसकर्मी के निजी विचार हैं और इससे विभाग का कोई सरोकार नहीं है।

  • सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की जाएगी जो उन्हें अपनी विभागीय नियुक्ति के कारण मिली है।

  • शासकीय दस्तावेजों प्रतिवेदन नोटशीट वगैरह सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किए जा सकेंगे।

  • सभी अधिकारियों कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि सोशल मीडिया पर किसी राजनीतिक दल राजनीतिक व्यक्ति राजनीतिक विचारधारा के संबंध में कोई पोस्ट नहीं करेंगे।

  • पुलिस अधिकारी अपनी नियुक्ति की जानकारी नहीं देंगे और इसका सख्ती से पालन करना होगा।

  • वर्दी या उसके किसी भाग को धारण करके कोई मनोरंजक तस्वीर वीडियो रील नहीं बनाई जा सकेगी वर्दी की गरिमा का ध्यान रखना होगा।

  • पुलिस अधिकारी कर्मचारी सोशल मीडिया पर अश्लील भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, अश्लील फोटो-वीडियो, ऑडियो, लिखे हुए कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगे।

  • अपराध की जांच में कोर्ट के मामलों की जानकारी नहीं दी जा सकेगी।

  • ऐसी कोई पोस्ट नहीं कर सकेंगे जो शराब गांजा गुटके को प्रमोट करती हो।

  • सोशल मीडिया पर किसी धर्म जाति वर्ग संप्रदाय व्यवसाय क्षेत्र के संबंध में पूर्वाग्रह से ग्रसित कोई टिप्पणी नहीं की जा सकेगी।

  • बलात्कार से पीड़ित या किसी नाबालिग की कोई पहचान उजागर नहीं कर सकेंगे।

  • आपत्तिजनक छवि वाले शख्स के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें एंडोर्स करते हुए नजर नहीं आएंगे।

  • सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी सभी शासकीय अधिकारी अपने सहकर्मी के विरुद्ध कोई टिप्पणी नहीं कर सकेंगे।

  • सरकार या उसकी नीति कार्यक्रम हो या किसी पदाधिकारी के संबंध में कोई विवादास्पद या आपत्तिजनक बात नहीं लिख सकेंगे।

  • जांच की गोपनीय तकनीक सोशल मीडिया पर साझा नहीं करनी है।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा पड़ोसी देशों से संबंध अंतरराष्ट्रीय शांति से जुड़े मसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

  • न्यायालय के किसी दिशा निर्देश का उल्लंघन नहीं किया जाएगा और किसी प्रकार से न्यायालय की अवमानना नहीं होनी चाहिए।

  • सोशल मीडिया पर कोई भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार के स्वरचित या किसी अन्य के द्वारा रचित साहित्य दृश्य ऑडियो रिटर्न कंटेंट शेयर नहीं करेंगे जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विवादास्पद या राजनीतिक विषय से संबंधित हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT