Lok Sabha Elections 2024 : Dry Day होने के बाद भी पीछे के दरवाजे से खूब बिकी शराब Raj Express
छत्तीसगढ़

Lok Sabha Elections 2024 : Dry Day होने के बाद भी पीछे के दरवाजे से खूब बिकी शराब

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • Dry Day पर शराब बेचने की फुटेज CCTV कैमरे में हुई कैद।

  • दर्ज कलेक्टर से की Dry Day पर शराब बेचने की शिकायत।

  • राज्य सरकार ने 5 से 7 मई तक किया छत्तीसगढ़ में Dry Day घोषित।

Lok Sabha Elections 2024 : रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में शेष सात लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। इसके मद्देनजर 5 मई से प्रदेश में Dry Day घोषित किया गया है। Dry Day के बावजूद भी कई शराब की दुकानों में पीछे के दरवाजे से खूब शराब बेची और खरीदी गई है। इसकी शिकायत करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को फ़ोन किया गया लेकिन अधिकारी ने फ़ोन नहीं उठाया। जिसके बाद इसकी शिकायत सीधे दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को की गई। यह घटनाक्रम भिलाई के सुपेला घड़ी चौक का है, जहां अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत मिली थी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है। इसके तहत राज्य सरकार ने 5 से 7 मई तक प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्रों में Dry Day घोषित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी शराब बिक्री करने वाली दुकानों को सील कर दिया था, लेकिन पीछे वाले शटर को बिना सील किये छोड़ दिया, जिसका फायदा उठाकर दुकान संचालक ने रात भर खूब शराब बेचीं। इसकी शिकायत मिलने पर पेट्रोलिंग करनी पहुंची पुलिस ने दूकान संचालक को समझाइश दी, कुछ देर शराब बिक्री बंद करने के बाद दुकान संचालक ने फिर से पीछे के दरवाजे से शराब बेचना शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी शिकायत दुर्ग कलेक्टर से की गई।

सुपेल के टीआई राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Durg Collector Richa Prakash Choudhary)को मैसेज कर इसकी (Dry Day शराब बेचने की) सूचना दी गई क्योंकि जिला आबकारी अधिकारी को कई बार फ़ोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला था। बार संचालक को कई बार समझाइश देने के बाद भी वह शराब बेचने से बाज नहीं आ रहा था। पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आबकारी विभाग को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बार संचालक द्वारा अवैध तरीके से शराब बेचने की फुटेज कैद हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT