हाइलाइट्स-
ED की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का बयान।
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा- कांग्रेस को दबाना चाहती है भाजपा।
प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के घर कार्रवाई की।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय लगातार एक के बाद एक करके सरकार के करीबियों और उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर रही है। ऐसे में बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के घर ED की कार्रवाई की। जिसके बाद अब सियासी बवाल शुरू हो गया है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान जारी किया है।
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कही यह बात:
ईडी की कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "प्रवर्तन निदेशालय कैसा व्यवहार कर रही है? ईडी क्या संदेश देना चाहती हैं? कांग्रेस अधिवेशन में ईडी कार्रवाई करे, मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कार्रवाई करे, भाजपा कांग्रेस को दबाना चाहती है। कांग्रेस का मनोबल तोड़ना चाहते हैं, रूटीन एक्टिविटी करिए जो भी जानकारी है एक्शन लीजिए कौन आपत्ति करेगा।"
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इस दौरान संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, "चुनाव से पहले नियमितीकरण कठिन लग रहा है, मैं जरूर घोषणा पत्र में रखा था, लेकिन दिक्कत आ रही है।"
वहीं, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने महादेव एप के बारे में बात करते हुए कहा कि, "महादेव एप संज्ञान में आते ही छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्शन लिया। बचाने का कोई सवाल नहीं, गलत हो रहा है तो कार्रवाई करें। जब कांग्रेस टिकट के MLA सिलेक्शन की प्रक्रिया कर रही है तो आप क्या करना चाह रहे हो।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।