Deputy CM TS Singhdeo Statement Raj Express
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है लेकिन हम कोई इंजन नहीं बना रहे, हम मिलकर काम कर रहे: Deputy CM सिंहदेव

Deputy CM TS Singhdeo Statement: यह बात छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कही। इसके अलावा सिंह देव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर भी चुटकी लेते हुए पलटवार किया है।

Deeksha Nandini

Deputy CM TS Singhdeo Statement: छत्तीसगढ़ में भी हमारी (कांग्रेस) सरकार है, लेकिन हम यहां कोई इंजन नहीं बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में, हम (मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री) राज्य के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। यह बात छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdeo) ने कही है। इसके अलावा सिंह देव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) के बयान पर भी चुटकी लेते हुए पलटवार किया है।

सीएम शिंदे के बयान पर ली चुटकी :

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के ट्रिपल इंजन की सरकार वाले बयान पर छत्‍तीसगढ़ के उपमुख्‍यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी है। डिप्‍टी सीएम सिंहदेव ने चुटकी लेते हुए कहा, इंजन कमजोर होंगे, इसलिए उन्हें अब तीन इंजन की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार है, लेकिन हम यहां कोई इंजन नहीं बना रहे हैं।

सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया यह बयान :

महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर के बीच मुख्यमंत्री शिंदे ने बयान दिया था। इसमें सीएम शिंदे ने कहा कि, अब महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन (Triple Engine Government) की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार चल रही थी, उसे अब ट्रिपल इंजन कर दिया गया। आगे सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde Statement) ने कहा कि, अब हमारे पास एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए मैं अजित पवार (Ajit Pawar) और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं। अजित पवार का अनुभव प्रदेश को सुदृढ़ करने में मदद करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT