हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर आई सामने।
उपभोक्ता परिषद के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत के करीबी थे।
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पूर्व सदस्य व शहर के व्यवसायी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली है। सुरेश अग्रवाल के आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
बता दें कि, सुरेश अग्रवाल छग उपभोक्ता परिषद के सदस्य भी थे। बताया जा रहा है कि, सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत के करीबी भी थे। सुरेश अग्रवाल की मौत की खबर के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात की और परिवार के लोगों को सांतवना दिया। यह पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बसंत लाल मार्ग की यह घटना है। बहरहाल सुरेश अग्रवाल ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, अंबिकापुर के सदर रोड से लगे जूना गद्दी रोड निवासी सुरेश अग्रवाल (64) कांग्रेस से जुड़े हुए थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के बसंत लाल मार्ग निवासी सुरेश अग्रवाल के बेटे मुकेश गोयल ने बताया कि, 13 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे वह सोकर उठा और मां दयावंती अग्रवाल से पूछा तो बताई कि, तेरे पिताजी सुबह उठकर बाहर गए हैं। इधर-उधर खोजने के बाद देखा कि, घर के निचले तल में पंखा लगाने वाले हुक में साड़ी के सहारे फांसी लगा लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।