रायपुर छत्तीसगढ़। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2 हजार के नोट के प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया है। 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में वापस जमा करा सकते हैं। आरबीआई (Reserve Bank of India) के इस फैसले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (President Sushil Anand Shukla) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से साबित हो गया कि नोटबंदी का निर्णय पूरी तरीके से गलत था, मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई चरम पर है।
2000 रुपये के नोट पर रोक लगाने पर कांग्रेस का तंज :
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को अपने निवास पर पत्रकार चर्चा के दौरान 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने पर प्रतिक्रिया दी है। अध्यक्ष सुशील आनंद ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government)ने आखिरकार मान लिया कि नोटबंदी का उनका फैसला गलत था। इससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हुई थी। रोजगार और व्यापार खत्म हुए थे। लोगों को इससे परेशानी हुई थी। सुशील आनंद ने आगे कहा कि पहले केंद्र सरकार ने 1000 के नोट बंद किए और कारण दिया कि इससे भ्रष्टाचार और जमाखोरी हो रही उसी समय उससे दोगुने मूल्य के 2000 के नोट छाप दिए। जब सवाल उठा तब सरकार के पास उसका कोई जवाब नहीं था। नोटबंदी का कारण बताने में पीएम मोदी और केंद्र सरकार असफल थी।
नए-नए प्रयोग कर रही केंद्र सरकार- सुशील आनंद
सुशील आनंद ने कहा कि एक बार फिर से 2000 के नोट को बंद करके केंद्र सरकार ने ये मान लिया है कि देश की अर्थव्यवस्था उनसे नहीं संभल रही है। यही कारण है कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और मोदी सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है। ये तो यूटर्न वाली सरकार बन गई है, जिसे जनता की तकलीफों और दुखों से कोई लेना-देना नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।