हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रवेश होगा।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर।
पायलट का यह दौरा न्याय यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए होगी।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फरवरी में प्रवेश होगा। इसकी तैयारी और रूट को लेकर मंथन होगा। जिसके लिए छत्त्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। पायलट का यह दौरा न्याय यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए होगी।
बता दें कि, न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ (CG Politics) कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर बैठक लेंगे। सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाने के बाद यह तीसरा दौरा है। पहले वे 26 और 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने राजीव भवन में लगातार मैराथन बैठकें ली थी। दो फरवरी को सचिन पायलट न्याय यात्रा को लेकर(CG Politics) संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान पायलट कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही प्रदेश में आज कई गतिविधियां रहने वाली हैं, जिन्हें आपको जानना चाहिए। इस दौरान सचिन पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, 3 फरवरी को कोरबा से पायलट अंबिकापुर जाएंगे। कल यानी शनिवार को अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 4 फरवरी को वे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भूपेश बघेल रायगढ़ दौरे पर:
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे भिलाई निवास से रायगढ़ रवाना होंगे। शाम 4.30 बजे रायगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होंगे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में बैठक होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।