CG Congress Resolution Camp Campaign Raj Express
छत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का जांजगीर का दौरा, चित्राकोट और जगदलपुर में संकल्प शिविर का आयोजन

Congress Resolution Camp Campaign: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का आज जांजगीर जिले का दौरा करेंगी। इस दौरान कुमारी सैलजा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • आज जांजगीर जिले का दौरा करेंगी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा।

  • जांजगीर में वरिष्ठ कांग्रेसजनो से मुलाकात, चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा ।

  • चित्राकोट और जगदलपुर विधानसभा में आज होगा शिविर का आयोजन।

  • सीएम बघेल, पीसीसी चीफ बैज सहित कांग्रेस की टॉप लीडरशिप होगी शिविर में शामिल।

  • बूथ माइक्रो मैनेजमेंट की प्रक्रिया पर फोकस, कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण।

Congress Resolution Camp Campaign: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा प्रदेश में विधानसभावार कांग्रेस संकल्प शिविर और कांग्रेस के नेताओं का जिलेवार दौरा किया जा रहा है। आज चित्राकोट और जगदलपुर विधानसभा में कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का आज जांजगीर जिले का दौरा करेंगी। इस दौरान कुमारी सैलजा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

कांग्रेस संकल्प शिविर अभियान

कांग्रेस आज छत्तीसगढ़ की चित्राकोट और जगदलपुर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है इस मौके पर सीएम बघेल, पीसीसी चीफ बैज सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। कांग्रेस के संकल्प शिविर अभियान में बूथ माइक्रो मैनेजमेंट की प्रक्रिया पर फोकस किया जायेगा। इसी के तहत अभियान में सम्मिलित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का जांजगीर जिले का दौरा

कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लगातार प्रदेश के जिलों में दौरा कर कार्यकर्ताओं को साधने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा जांजगीर जिले का दौरा कर रही है। यहाँ कुमारी सैलजा जांजगीर में वरिष्ठ कांग्रेसजनो से मुलाकात करेंगी। कहा जा रहा है कि, इस दौरान कुमारी सैलजा चुनावी रणनीतियों पर कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT