CM बघेल आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर Raj Express
छत्तीसगढ़

Congress Resolution Camp: CM बघेल आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर, पाटन के शिव मंदिर में करेंगे जलाभिषेक

CM Bhupesh Baghel Tour: कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे संकल्प शिविर जिले की विधानसभाओं में आयोजन किया जायेगा जिसमें सीएम समेत पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • बिलासपुर जिले में आयोजित संकल्प शिविर में होंगे शामिल।

  • दोपहर 12 बजे बिल्हा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल।

  • दोपहर 1.10 बजे तखतपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल।

  • सीएम दोपहर बिलासपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल।

  • फिर पाटन के कौही गांव में शिव मंदिर में करेंगे जलाभिषेक और कौही उद्वहन सिंचाई योजना का करेंगे लोकार्पण।

CM Bhupesh will Perform Jalabhishek in Shiv temple of Patan: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के अलग- अलग जिलों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर और दुर्ग जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बघेल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे संकल्प शिवर जिले की विधानसभाओं में आयोजन किया जायेगा जिसमें सीएम समेत पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार दोपहर 12 बजे बिल्हा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे तखतपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पाटन के कौही गांव में शिव मंदिर में जलाभिषेक और कौही उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा में कांग्रेस द्वारा रविवार को संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT