Congress Rail Roko Campaign RE- Bilaspur
छत्तीसगढ़

Congress Rail Roko Campaign: ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने पटरी पर लेटकर की नारेबाजी

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • लगातार तरीन रद्द और ट्रेन के लेट होने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

  • बिलासपुर से लेकर महासमुंद तक रेलवे स्टेशनों में हो रहा प्रदर्शन।

  • रेलवे ने प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी कि, अगर ट्रेन यातायात बाधित हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Congress Rail Roko Campaign: बिलासपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में त्यौहार के समय पर लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर बिलासपुर जिले में आज कांग्रेस द्वारा रेल रोको अभियान कर प्रदर्शन किया जा रहा है। बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने करग़ी रोड कोटा रेलवे स्टेशन में सुबह अप और डाउन दोनों लाइन पर मालगाड़ियों को रोका है।

ट्रेनों के रद्द होने पर महासमुंद में कांग्रेसी कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल के नेतृत्व में महासमुंद रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के लिए पहुंचे है। आरपीएफ व छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेन गेट पर ही रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता मेन गेट पर ही नारे बाजी कर रहे हैं।

बिलासपुर से लेकर महासमुंद तक कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता रेलगाड़ियों को रोककर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पटरी में लेटकर रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी करते हुए रेलवे को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया।

रेल रोको आंदोलन के दौरान प्रदेश के सभी जिला, ब्लॉक मुख्यालयों में एकत्रित होकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोकने की रणनीति बनाई है। रेलवे ने इस आंदोलन को देखते हुए चेतावनी दी है कि, अगर ट्रेन यातायात बाधित हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ के साथ ही पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है।

ट्रैन रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन

कांग्रेस आज छत्तीसगढ़ में रेल रोको आंदोलन कर केंद्र का विरोध कर रही है। मोदी सरकार द्वारा लगातार ट्रेनों को रद्द किये जाने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में के साथ यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Congress Rail Roko campaign in Raipur: छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में शहर जिला अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी, संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

Congress Rail Roko campaign in Raipur

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT