Congress Protest Outside ED office Raj Express
छत्तीसगढ़

ED दफ्तर के बाहर कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन, CG घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जाँच की करेंगे मांग

Congress Protest Outside ED office: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने ED कार्यालय के सामने आंदोलन की तैयारी कर ली है। कार्यकर्ता सुबह से रात-तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर डटे रहेंगे।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे।

  • संगठन ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए हैं कि किस वक्त कौन से पदाधिकारी प्रदर्शन करेंगे।

  • कार्यकर्ता सुबह से रात-तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर डटे रहेंगे।

  • ED दफ्तर के सामने कार्यकर्ताओं के लिए भोजन भी बनेगा।

Congress Protest Outside ED office: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर राजनीति तेज हो गई है। अब कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेता जमकर प्रदर्शन करने वाले है। इस दौरान कांग्रेसी रमन सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर ED दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी सरकार में हुए घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ED से कार्रवाई करने की मांग करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने ED कार्यालय के सामने आंदोलन की तैयारी कर ली है। कार्यकर्ता सुबह से रात-तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर डटे रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक ED दफ्तर के सामने कार्यकर्ताओं के लिए भोजन भी बनेगा। डीजे बजाकर ED अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता ED अफसरों को सभी घोटालों का ब्योरा देकर जांच की मांग करेंगे। इनमें रमन राज में गरीबों के राशन में हुए करीब 36 हजार करोड़ के नान घोटाले से लेकर 6200 करोड़ के चिटफंड घोटाले की जांच की मांग होगी। 1500 करोड़ के शौचालय घोटाले और सैकड़ों करोड़ के रतनजोत घोटाले की जांच की मांग भी शामिल है। संगठन की ओर से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि किस वक्त कौन से पदाधिकारी यहां प्रदर्शन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT