रायपुर पहुंचे कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट RE
छत्तीसगढ़

रायपुर पहुंचे कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट आज गुरुवार को पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट।

  • एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत।

  • सचिन पायलट लेंगे मैराथन बैठक।

  • सचिन पायलट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया बड़ा बयान।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट आज गुरुवार को पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। सचिन पायलेट कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे है, वो यहां से सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन जाएंगे। जहां वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक लेंगे।

सचिन पायलट ने मीडिया से की चर्चा:

मीडिया से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, "राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक मुद्दों के आड़ में वोट लेना भाजपा की परंपरा रही है। कोई कभी भी मंदिर जा सकता है, लेकिन इस तरह का जो राजनीतिकरण हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी ने गलत माना है।"

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अस्वीकार करने पर बोले सचिन पायलट:

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, "राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है, तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक मुद्दों के आड़ में वोट लेना भाजपा की परंपरा रही है। कोई कभी भी मंदिर जा सकता है, लेकिन इस तरह का जो राजनीतिकरण हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी ने गलत माना है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT