Complaint Against Home Minister Vijay Sharma in ECI  Raj Express
छत्तीसगढ़

कांग्रेस की गृहमंत्री Vijay Sharma को बर्खास्त करने की मांग, चुनाव आयोग में की शिकायत

Complaint Against Home Minister Vijay Sharma in ECI : प्रदेश चुनाव आयोग कार्यालय में अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा पर FIR दर्ज करने का आदेश देने की मांग की।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस ने गृहमंत्री Vijay Sharma के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत।

  • दीपक बैज ने कहा- तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाये।

Complaint Against Home Minister Vijay Sharma in ECI : रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) पर FIR दर्ज करने और उनको मंत्री पद से बर्खास्त करने को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंची है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा पर FIR दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है।

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता चरण दास महंत द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके तहत गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने अपने साथ कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर कांग्रेस नेता चरणदास महंत के घर के बाहर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जमकर महंत के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) की मौजूदगी में कांग्रेस नेता के घर के दरवाजे तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया।

इस घटना को लेकर कांग्रेस का कहना है कि, वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) के द्वारा अपने नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। गृहमंत्री जिनके ऊपर राज्य के कानून व्यवस्था को संभालने की जवाबदारी है वे स्वंय लोगो की भीड़ लेकर विरोधी दल के प्रमुख नेता के यहां प्रदर्शन करने गये तथा उन्होंने वहां पर नारे बाजी एवं उपद्रव मचाया। गृहमंत्री स्वंय कानून को अपने हाथ में लेंगे तो पुलिस कैसे उनको नियंत्रण करेगी।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जानकारी देते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही जब तक लोकसभा चुनाव चल रहे है, गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये। पहले भी कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत की थी, उस शिकायत पर भी कार्यवाही अपेक्षित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT