हाइलाइट्स
विधायकों के टिकिट काटने पर दीपक बैज ने कहा- कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के हाई कमान ने लिया निर्णय।
एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है।
हम ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे।
बची हुई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का मंथन जारी है।
Congress Candidate Second List : रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी। इसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद सूची जारी करना हाईकमान के हाथ में है। यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है। इसके दीपक बैज ने विधायकों के टिकिट काटे जाने पर और अन्य विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं करने पर बयान दिया है।
पीसीसी चीफ ने कांग्रेस के कैंडिडेट की लिस्ट जारी करने पर कहा कि, पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे। पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
विधानसभ चुनाव से अन्य कांग्रेस के विधायकों के टिकिट काटे जाने पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (Congress Election Committee) -हाई कमान ने निर्णय लिया है और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है। नवागढ़ विधानसभा सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा वहीं जगदलपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।