मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वेबपोर्टल का करेंगे लोकार्पण  Social Media
छत्तीसगढ़

भरोसे का सम्मेलन: आज सीएम बघेल बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का करेंगे लोकार्पण

Deeksha Nandini

भरोसे का सम्मेलन: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज यानी 25 मार्च को मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन भी लॉन्च करेंगे।

आवेदक को ऑनलाईन करना होगा आवेदन :

मुख्यमंत्री बघेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा एनआईसी(NIC) से बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल तैयार कराया गया है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को निर्धारित शर्तों के अनुसार इस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, यह पोर्टल 1 अप्रैल 2023 से आम जनता के लिये उपलब्ध रहेगा।

आवासहीनों, उज्जवला गैस और शौचालय योजना के लिए घोषणा :

छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए राज्य सरकार द्वारा एप्लीकेशन तैयार कराया गया है। जिसे मुख्यमंत्री बघेल आज लॉन्च करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वेक्षण में आवासहीनों, उज्जवला गैस और शौचालय योजना के हितग्राहियों का 1अप्रैल से सर्वेक्षण कराने की घोषणा की है। जिससे इन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की जानकारी मिल सके और उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

बता दें, बीते दिन शुक्रवार को सीएम बघेल ने राजधानीवासियों को बड़ी सौगात देते हुए फाफाडीह रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण किया था। इसके बाद सीएम बघेल रविशंकर शुक्ल विवि के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुखिया DDU में हीरक जयंती और सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। सीएम भूपेश बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT