Collector Rajat Bansal Transfer Raj Express
छत्तीसगढ़

Collector Transfer: कलेक्टर रजत बंसल का स्थानांतरण, भावुक होकर लोगों ने दी विदाई

Collector Rajat Bansal Transfer: निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल के पदभार सौंपकर रायपुर जाते समय पलारी में महिलाओं की भीड़ ने भावुक होकर कलेक्टर रजत बंसल को फूल और तोहफा देकर विदाई दी हैं।

Deeksha Nandini

Collector Rajat Bansal Transfer: छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार (Balodabazar) के निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल ने अपने अल्प समय के कार्यकाल में लोगों के दिलों जगह बना ली। निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल (Collector Rajat Bansal) के पदभार सौंपकर रायपुर जाते समय पलारी में महिलाओं की भीड़ ने भावुक होकर कलेक्टर रजत बंसल को फूल और तोहफा देकर विदाई दी हैं।

स्वास्थ्य सुविधा का दिलाया लाभ :

छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार के निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल ने अपने अल्प समय के कार्यकाल (Short Tenure) में लोगों के दिलों जगह बना ली थी। अल्प समय के कार्यकाल में लोगों की समस्याओं को हल करने में प्राथमिकता दी तो वही जिला हास्पिटल (District Hospital) और पलारी भाटापारा (Palari Bhatapara) जैसे स्वास्थ्य केन्द्र (Health Center) में सुविधाओं का विस्तार किया। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिला हैं।

जिले में पर्यटन को बढ़ावा:

कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने बार नवापारा अभ्यारण (Nawapara Sanctuary) सहित शहीद वीरनारायण सिंह (Shaheed Virnarayan Singh) की जन्मभूमि सोना खान में वीरनारायण सिंह की स्मृतियों को संजोया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शासन की रीपा योजना (RIPA scheme) को बढ़ावा दिया और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभान्वित कराया। इसके साथ ही गौठानों (Gothans) में महिला समुहों को प्राथमिकता देकर उन्हें काम दिलाकर आर्थिक उन्नति (Economic Progress) की तरफ अग्रसर किया।

विदाई देने पहुंचे लोगों से कही यह बात :

निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल ने विदाई देने आयें सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि यहां पर विकास की संभावना बहुत है आप सभी के सहयोग से छोटे समय में मैंने शासन की योजनाओं का लाभ आपलोगो को दिलाने की कोशिश की है। स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है और रायपुर ज्यादा दूर नहीं है जब भी मेरे लायक कोई सेवा होगी मुझे जरूर बताइयेगा में यथासंभव मदद करूँगा। आप सभी का बहुत-बहुत आभार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT