CM बघेल के कार्यक्रम Social Media
छत्तीसगढ़

माता कौशल्या महोत्सव के समापन समारोह के साथ आज सीएम इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, छत्तीसगढ़: सीएम बघेल आज नया रायपुर के IIIT के दीक्षांत समारोह, दुर्ग के विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

Deeksha Nandini

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नया रायपुर और दुर्ग में आयोजित विभिन्न दीक्षांत समारोह शामिल होंगे। इसके साथ ही माता कौशल्या महोत्सव के अंतिम दिन यानी समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल के कार्यक्रम :

रायपुर और दुर्ग में आयोजित विभिन्न दीक्षांत समारोह शामिल होंगे। सीएम बघेल IIIT नया रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर IIIT नया रायपुर के विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम इस प्रकार है।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11:30 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना, प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नया रायपुर के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

  • सीएम बघेल शाम 4:00 बजे भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग के ऑडिटोरियम में आयोजित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रथम दीक्षांत समारोह एवं 18वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

  • चंदखुरी, रायपुर में आयोजित "माता कौशल्या महोत्सव- 2023 के समापन समारोह में शाम 7:00 बजे शामिल होंगे।

समापन कार्यक्रम में कैलाश खेर की प्रस्तुति :

वही आज माता मातृ शक्ति को समर्पित विश्व के एकमात्र #कौशल्या_माता_मंदिर में आयोजित 'माता कौशल्या महोत्सव' के समापन समारोह में प्रख्यात गायक #पद्मश्री Kailashkher अपनी प्रस्तुति देंगे। माता कौशल्या महोत्सव के समापन कार्यक्रम में सीएम बघेल के साथ अन्य गढ़मान्य भी उपस्तिथ होंगे। कैलाश खेर के अलावा मुंबई की मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या, रायगढ़ के देवेश शर्मा के भक्तिमय गीत संगीत के साथ ही स्थानीय महिला मानस मंडली के द्वारा रामायण मानस गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

कलाकारों को प्रोत्साहन राशि :

इसके अलावा कौशल्या माता मंदिर में आयोजित 'माता कौशल्या महोत्सव' में प्रस्तुति करने वाले कलाकारों के प्रोत्साहन को बढ़ने के लिए सीएम बघेल ने एक पहल की हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर रामायण मानस मंडली के कलाकारों को सम्मान स्वरूप प्रति मानस मंडली को राज्य सरकार की तरफ से 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शासन द्वारा मंडलियों को कुल 2 करोड़ 44 लाख रूपये की राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।

कलाकारों को प्रोत्साहन राशि

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT