मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Raj Express
छत्तीसगढ़

आज जांजगीर-चांपा दौरे पर रहेंगे CM साय, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री आज प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आज जांजगीर-चांपा दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय।

  • राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।

  • रायपुर में स्थित प्राचीन दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ख़ास अवसर पर शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव जांजगीर-चांपा दौरे के पहले 10 बजे राजधानी रायपुर में स्थित प्राचीन दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव आज सुबह 11 बजे शिवरीनारायण में स्थित श्री राम मंदिर का दर्शन करेंगे, जिसके बाद 11:30 बजे श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि, अयोध्या में आज होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवरीनारायण में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में हर- हर शंभू फेम अभिलिप्सा पांडा एवं सारेगामा फेम शरद शर्मा प्रस्तुति देंगे। शबरी की नगरी शिवरीनारायण में अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इसे देखते हुए कलेक्टर-एसपी ने रविवार को भी शिवरीनारायण पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवरीनारायण नगर में उत्साह का माहौल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT