हाइलाइट्स-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा।
छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानें।
रायपुर, छत्तीसगढ़। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जवारी को श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर सभी उत्साहित हैं। अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शनिवार 20 जनवरी को पांचवां दिन है। 19 जनवरी (चौथे दिन) को रामलला की प्रतिमा की पूरी तस्वीर सामने आई। इसमें पहली बार रामलला का पूरा चेहरा दिखा। इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
क्या कहा गया है जारी आदेश में:
जारी आदेश में कहा गया है कि, "राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसारनिर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त अवसरों केअतिरिक्त दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर परसंपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में पशु वध एवं मांस बिक्री की दुकान बंद रखी जाएकृपया शासन आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।"
आपको बता दें कि, प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार, 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसका देशवासियों और सनातन प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी सील हो चुकी है। सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। यहां से बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन किया है। इनके छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।