सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम Raj Express
छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम, कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिवर में होंगे शामिल

Congress Resolution Camp Campaign: सीएम भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति को लेकर विचार- विमर्श करेंगे।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर, बलौदाबाजार दौरा।

  • कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिवर में होंगे शामिल।

  • कसडोल, बलोदाबाजार, भाटापारा विधानसभा संकल्प शिविर में होंगे शामिल।

  • रायपुर में ओबीसी महासम्मेलन शामिल होंगे सीएम बघेल।

  • कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल।

  • कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति को लेकर विचार- विमर्श करेंगे।

Congress Resolution Camp Campaign: रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के दौरे कार्यक्रम, जनसभा, बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा स्तर संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति को लेकर विचार- विमर्श करेंगे।

सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बघेल बलौदा बाजार जिले के दौर पर रहेंगे। यहां पर वह तीन विधानसभाओं में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरे के अनुसार मुख्यमंत्री 11.30 बजे रायपुर से रवाना होंगे। बलौदा बाजार के कसडोल विधानसभा पहुंचकर संकल्प शिविर में शामिल होंगे। उसके बाद बलौदा बाजार विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे।

इसके साथ ही भाटापारा विधानसभा के संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री 3.35 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होंगे।

कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक शनिवार को ख़तम हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, लोगों के क्या विचार हैं, वह क्या चाहते हैं। समिति विचार कर देखेगी की आगे दिनों के लिए क्या कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT