हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया बयान।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- BRS की मदद करने के लिए तेलंगाना में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री घूम रहे हैं।
विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को बोले लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। उससे पहले उन्होंने हेलिपैड पर मीडिया से चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, BRS की मदद करने के लिए तेलंगाना में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री घूम रहे हैं। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने बताया कि, "दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पुस्तक का विमोचन होना है, जिस कार्यक्रम में आमंत्रण मिला है, जिसमें सम्मिलित होने जा रहा हूं।"
भूपेश बघेल ने कही यह बात:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "BRS की मदद करने के लिए तेलंगाना में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री घूम रहे हैं। भाजपा का तेलंगाना में कुछ आधार ही नहीं है। वे इतने कार्यक्रम क्यों ले रहे हैं, ताकि हर विधानसभा में 5-10 हज़ार वोट काट लें, तो BRS को फायदा हो जाएगा। लेकिन तेलंगाना के लोग इस बात को जान चुके हैं।"
विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मामले पर बोले सीएम बघेल:
वहीं, भूपेश बघेल ने राज्यपालों के विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मामले में भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, "सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है, राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए और विधेयक को लेकर जो करना चाहते हैं, करना चाहिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।