सीएम बघेल आज बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में युवाओं से संवाद करेंगे।
राजीव भवन में PCC की विस्तारित बैठक में सीएम बघेल शामिल होंगे।
राजीव भवन में जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण है।
भिलाई सिविक सेंटर में खूबचंद बघेल जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Extended Executive Meeting of PCC: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को रायपुर संभाग के युवाओं से संवाद करेंगे। 5 जिलों के सभी छात्र, मितान क्लब के सदस्य और प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थी इस संवाद में शामिल होंगे। सीएम बघेल एक साथ युवाओं का संवाद कार्यक्रम दोपर 12 बजे से शुरू होगा जो निर्धारित समय 2 बजे तक होगा। इसके बाद सीएम बघेल PCC की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे।
विकास के मुद्दों और योजनाओं के संचालन पर होगी चर्चा :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवाओं से संवाद कार्यक्रम बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। विकास के मुद्दों पर और विभिन्न योजनाओं के संचालन पर चर्चा होगी। सपनों का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने युवाओं से फीडबैक सीएम बघेल लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल से सीधे प्रश्न कर युवा सकेंगे, भेंट मुलाकात कार्यक्रम का विस्तार माना युवा भेंट मुलाकात जा रहा है।
PCC की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक
छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई को PCC विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक राजधानी रायपुर के राजीव भवन में होगी। मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का और सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। साथ ही नए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति रहेगी। राजीव भवन में जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं एलडीएम के राष्ट्रीय सह- समन्वयक और छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम
रविवार दोपहर 12 बजे बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में युवाओं से संवाद करेंगे।
दोपहर 2 बजे राजीव भवन में PCC की विस्तारित बैठक में सीएम बघेल शामिल होंगे।
सीएम बघेल शाम 5 बजे भिलाई सिविक सेंटर में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के खूबचंद बघेल जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 6.30 बजे भिलाई के लिए रवाना होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।