चुनाव की तारीख की घोषणा पर बोले CM बघेल Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

चुनाव की तारीख की घोषणा पर बोले CM बघेल- छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान।

  • चुनाव की तारीख की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया सामने।

  • CM भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें, पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।"

बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव और मतगणना के लिए सभी तैयारियां करने के बाद निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान किया। आयोग ने बताया कि, तारीखों के एलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता हटेगी। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान है। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि, पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले हमने 40 दिनों में सभी राज्यों का दौरा किया। इस दौरान आयोग ने राजनीतिक दलों, केंद्र और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT