हाइलाइट्स-
आज 26 जुलाई को मनाया जा रहा है कारगिल विजय दिवस।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि।
सीएम बघेल ने कहा- हमें देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है आज का दिन।
रायपुर, छत्तीसगढ़। आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। बता दें, 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना की जांबाजी, पराक्रम और बहादुरी के लिए जाना जाता है। इस दिन भारत ने कारिगल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भूपेश बघेल ने कही यह बात:
कारगिल विजय दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज के गौरवशाली दिन "कारगिल विजय दिवस" पर हम सब हमारे वीर जवानों की शौर्यता एवं उनके पराक्रम को कोटि-कोटि नमन करते हैं।"
उन्होंने कहा कि, "कारगिल युद्ध में माँ भारती के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। आप सबको राष्ट्र का सलाम।"
कवासी लखमा ने ट्वीट करते हुए कही यह बात:
वहीं, कवासी लखमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अपने अदम्य साहस और वीरता से भारत माता की आन और तिरंगे की शान बरकरार रखने वाले करगिल युद्ध के अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और वीर जवानों को नमन। आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"
मोहन मरकाम ने कही यह बात:
मोहन मरकाम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने अदम्य साहस, शौर्य और वीरता के बल पर मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। मातृ भूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले हमारे वीर जवानों के बलिदान को अनंतकाल तक स्मरण किया जाता रहेगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।