मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Social Media
छत्तीसगढ़

टीएस सिंहदेव के मंत्री पद से इस्तीफे देने पर CM भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने‌ पंचायत मंत्री के पद से दिया इस्तीफा। अब इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की प्रतिक्रिया आई है।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने‌ बीते दिन शनिवार को पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी छाेड़ी है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है। अब इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्हें टीएस सिंहदेव का दिया कोई भी पत्र नहीं मिला है।

CM बघेल ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के मंत्री टी. एस. सिंहदेव के मंत्री पद से इस्तीफे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "सब ताल मेल है...जो बात है आपस में बैठ कर तय कर लेंगे। मुझे पत्र नहीं मिला है... मुझे भी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मेरे पास जब पत्र आएगा तब में बताऊंगा।"

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, "मेरे साथ कोई चर्चा नहीं हुई है मैंने कल रात उन्हें (टी. एस. सिंह देव) फोन मिलाया था पर फोन नहीं लगा।"

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज:

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बयान कांग्रेस विधायकों की बैठक से पहले आया है। छत्तीसगढ़ में रविवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा देने के बाद उपजे राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की जा सकती है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) ने इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले ने भूपेश बघेल कैबिनेट में हड़कंप मच गया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेज दिया है। सिंहदेव स्वास्थ्य और वाणिज्यिक कर विभाग में मंत्री की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे। बता दें, टीएस सिंहदेव साल 2008 से अंबिकापुर (जिला सरगुजा) से छत्तीसगढ़ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य हैं। उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को पंचायत और ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT