ईदगाह भाटा मस्जिद पहुंचे सीएम बघेल Social Media
छत्तीसगढ़

ईदगाह भाटा मस्जिद पहुंचे सीएम बघेल, नमाजियों को दी ईद उल फितर की बधाई

ईद उल फितर के मौके पर छत्तीसगढ़ के ईदगाह भाटा स्थित मस्जिद में नमाजियों ने नमाज अदा की गई। इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजुद रहे।

Sudha Choubey

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ईद के पहले चांद रात को रायपुर के बाजार में लोगों की भारी भीड़ नजर आई। वहीं, आज ईद उल फितर के खास मौके पर छत्तीसगढ़ के ईदगाह भाटा स्थित मस्जिद में नमाजियों ने नमाज अदा की गई। इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजुद रहे, उन्होंने यहां नमाजियों से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा रायपुर महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे सहित अन्य लोग मौजुद थे।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कही यह बात:

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके ‘ईद-उल-फितर’ की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन के त्यौहार ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद। यह त्यौहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है। हम सब इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ करते हैं।"

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं:

वहीं, छत्तीसगढ़ के राजयपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "ईद-उल-फितर के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह वह दिन है जब हमें अपने आस-पास की सभी अद्भुत चीजों के लिए दिव्य प्रकाश का आभार व्यक्त करना चाहिए।"

बता दें कि, आज देशभर में ईद उल फितर का पर्व मनाया जा रहा है। रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते हैं। ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है। बता दें, रमजान की शुरुआत शुक्रवार, 24 मार्च को हुई थी, इसलिए ईद उल फितर 22 अप्रैल, शनिवार यानी आज मनाई जा रही है। ईद पर सुबह ईदगाह में नमाज अदा की गई, फिर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर त्योहार मना रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT