हाईलाइट्स
'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना के लिए नवा रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा कीI
इस दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाइकोर्ट रमेश सूरजमल गर्ग, आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल शामिल हुए।
चीफ जस्टिस रमेश सूरजमल गर्ग ने मुख्यमंत्री से ट्राइबल एरिया और गांवों में कॉलेज और इंस्टीट्यूट खोले जाने के की मांग।
National Conference of CA Student Program: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने साइंस कॉलेज मैदान स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे। यहाँ उन्होंने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना के लिए नवा रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की I इस दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाइकोर्ट रमेश सूरजमल गर्ग, आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल शामिल हुए थे।
चीफ जस्टिस रमेश सूरजमल गर्ग ने सीएम से की मांग
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद छत्तीसगढ़ के पहले चीफ जस्टिस रमेश सूरजमल गर्ग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्राइबल एरिया और गांवों में कॉलेज और इंस्टीट्यूट खोले जाने के साथ वहां जाने वाले को हर सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि, शहर में जब आदमी सब पा लेता हैं, तो वापस गांव जाना नही जाना चाहता। ऐसे में गांव में क्या बचेगा? वहां यदि इंस्टीट्यूट खोलें तो शहर के आदमी जाएंगे।
इस कार्यक्रम में पूरे देश से चार्टेड अकाउंटेंट्स के स्टूडेंट शामिल होने पहुंचे थे। लगभग 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था वाला ऑडिटोरियम लोगों और पत्रकारों से खचाखच भरा हुआ था था। एक मीडिया चैनल के चेयरमैन ने कहा कि, सीए एसोशिएशन ने बच्चों को मौका दिया है। ये छत्तीसगढ़ का भाग्य हैं। सीए स्टूडेंट्स सैनिक की तरह होते हैं, जैसे बॉर्डर में देश की सुरक्षा के लिए सैनिक हथियार लिए लड़ रहे है, वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए सीए स्टूडेंट्स कैलकुलेटर औऱ कंप्यूटर लिए लड़ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।