मुख्यमंत्री बघेल भेट- मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल Social Media
छत्तीसगढ़

CM बघेल भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल, युवाओं को रोजगार देने के साथ की कई घोषणाएं

Bhet Mulakat Karyakram: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल ने नगरवासियों से रूबरू होने के बाद मच को सम्बोधित कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

Deeksha Nandini

Bhet Mulakat Karyakram: मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रगति मैदान पंडरी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रायपुर के प्रगति मैदानपंडरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अलावा सीएम बघेल ने नगरवासियों से भेंट-मुलाकात में रूबरू होने के बाद मच को सम्बोधित कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की हैं।

रोजगार परक नये कोर्स का संचालन :

मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में आईटीआई के उन्नयन हेतु 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे आईटीआई में रोजगार परक नये कोर्स का संचालन किया जाएगा। जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकें। इसी तरह रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के भी शहरी इंडस्ट्रीयल पार्क प्रारंभ किए जाएंगे।

सीएम बघेल ने भेंट-मुलाकात में सम्बोधन :

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में बेहतर अवसर दिलाने के लिए नये-नये मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये जा रहेे हैं। हाल में ही चार नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसे मिलाकर अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। जिला अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की महत्वपूर्ण घोषणाएं:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रगति मैदान पंडरी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं प्रकार हैं।

  1. त्रिमूर्तिनगर वीरांगना अवंति बाई वार्ड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जायेगा।

  2. गंगानगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

  3. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड राजातालाब के अरमान नाले को कवर्ड करवाया जायेगा।

  4. कालीमाता वार्ड में राजीव नगर नाले का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।

  5. 50 वर्ष पुराने जवाहर गांधी उद्यान का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।

क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए डामरीकरण का कार्य करवाया जायेगा-

  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में

  • भावना नगर में यश मेन्स सैलून से चिल्फी हाईट्स तक

  • माँ दुर्गा ड्राईक्लीनर से सांई सिमरन सिटी तक

  • भावना नगर में राठौर कॉलोनी में

  • श्रीरामनगर फेस 1 की गली नंबर 01, 02, 03, 04, 05, 06 में डामरीकरण करवाया जायेगा।

  • वार्ड 33 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में

  • कविता नगर में नेताजी होटल से उप मुख्य लेबर कमिश्नर ऑफिस और एस्थेटिक इंस्टिट्यूट तक

  • भारत माता चौक से पाणीग्रही के घर तक,

  • गीतांजली नगर में काशी अपार्टमेंट मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों का डामरीकरण करवाया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT