रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज अंबिकापुर जाने वाले थे, उन्हें यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। मगर ख़राब मौसम की वजह से वो यहां नहीं जा पाए। ऐसे में मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंबिकापुर जिले के गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवँ शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सरगुजा जिले में आयोजित 'राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय' का लोकार्पण किया।
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंबिकापुर जिले के गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सहित कार्यक्रम स्थल पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 374 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन तथा माता राजमोहिनी देवी स्मृति चिकित्सालय के निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
बता दें, 374.08 करोड़ की लागत से निर्मित इस परिसर में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपए की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120.73 करोड़ रुपए की लागत से बने हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। यह राज्य का छठवां मेडिकल कॉलेज है। इसके साथ ही महात्मा गांधी स्टेडियम के अंतर्गत 4 करोड़ 37 लाख 64 हजार रुपये की लागत से निर्मित खेलो इंडिया मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम हाॅल सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण किया।
इसके अलावा केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर तथा निम्हा में 6 करोड़ 86 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया। वहीं, 5 करोड़ 39 लाख 47 हजार रुपए के लागत के कार्यों का भूमिपूजन, 3 करोड़ 39 लाख 22 हजार रुपए से महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में एक करोड़ 25 हजार रुपए की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य तथा नगर पालिक निगम, अंबिकापुर के समस्त वार्डों में एक करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।