भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल की सौगात Raj Express
छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल की सौगात- विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास

Bhet Mulakat Karyakram: बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री बघेल ने कुल 177 करोड़ 45 लाख रूपए से अधिक राशि के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

Deeksha Nandini

Bhet Mulakat Karyakram: सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक राशि के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 154 करोड़ 71 लाख रुपए से अधिक राशि के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कुल 177 करोड़ 45 लाख रूपए से अधिक राशि के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

सीएम बघेल की घोषणाएं :

मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

  • ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा ।

  • बेलतरा व भादी में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।

  • ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी ।

  • ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन कराया जायेगा ।

  • ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा ।

  • खूंटाघाट से मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार कार्य करायेंगे।

  • नवीन प्राथमिक शाला सलखा के लिए भवन निर्माण कराया जायेगा।

  • बांका में स्कूल अहाता और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा ।

  • गिधौरी में उचित मूल्य दुकान खोली जायेगी ।

  • ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर खोला जायेगा।

  • ग्राम पंचायत अकलतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा।

  • ग्राम पंचायत लखराम में पशु डिस्पोजल सेंटर खोला जायेगा।

  • हाई स्कूल मोपका का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में।

  • खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन एवं मोपका स्कूल के उन्नयन की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT