मुख्यमंत्री आज बेरोजगारी भत्ते की राशि करेंगे ट्रांसफर Raj Express
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री आज बेरोजगारी भत्ते की राशि करेंगे ट्रांसफर, राष्ट्रीय भोजली महोत्सव 2023 में करेंगे शिरकत

National Bhojli Festival 2023: इसके साथ ही वे आई.टी.आई. में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • सीएम भूपेश बघेल आज युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता।

  • एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को दी जाएगी बेरोजगारी भत्ते की राशि।

  • 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपए की राशि अंतरण करेंगे सीएम बघेल।

  • ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र।

  • युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण।

Transfer of Unemployment Allowance: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण करेंगे। कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। इसके साथ ही वे आई.टी.आई. में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसके बाद सीएम बघेल राष्ट्रीय भोजली महोत्सव-2023 कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम बेरोजगारी भत्ता वितरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री निवास से दोपहर 12.50 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित राष्ट्रीय भोजली महोत्सव 2023 (National Bhojali Festival-2023) कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूर्व में 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। अगस्त महीने की राशि 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार की रािश शामिल करने पर यह राशि बढ़कर 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए हो जाएगी। बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 7200 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1782 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT