छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह।

  • बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह।

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर एक बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। बता दें, राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल करेंगे।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अंतर्गत 16 पारंपरिक खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं हो रही हैं। यह प्रतियोगिताएं रायपुर के 4 खेल मैदानों में चल रही है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी का आयोजन हो रहा है।

इसके साथ ही संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की स्पर्धाएं चल रही है।

जानकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 5 संभागों से आए 1906 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें रायपुर संभाग के 383 खिलाड़ियों में से 18 वर्ष तक के 122, 18 से 40 वर्ष तक के 133 एवं 40 वर्ष से अधिक के 128 खिलाड़ी शामिल हैं। इसी तरह बिलासपुर संभाग के 384 खिलाड़ियों में से 18 वर्ष तक के 128, 18 से 40 वर्ष तक के 128 एवं 40 वर्ष से अधिक के 128 खिलाड़ी, दुर्ग संभाग के 379 खिलाड़ियों में से 18 वर्ष तक के 125, 18 से 40 वर्ष तक के 128 एवं 40 वर्ष से अधिक के 126 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT