CG Weather Update: 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम Raj Express
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Weather Update: रायपुर में आज तेज बारिश के साथ वज्रपात, 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

Chhattisgarh Weather Update: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा।

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम-बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है लेकिन शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ जगहों पर वज्रताप की भी संभावना जताई है। विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम होने के अनुमान लगाए है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में लगभग कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 103 मिमी. बारिश बस्तर इलाके में हुई, वहीं रायपुर में 65 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के बीते 7 दिन में रायपुर में 68.5 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं अगले 24 घंटे में अनेक स्थानों में वर्षा होने के साथ वज्रपात संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बस्तानर 10 सेमी, पत्थलगांव-मगरलोड 8 सेमी, धमतरी-गीदम-पथरिया-कटेकल्याण 8 सेमी, लैलूंगा-छूरा-दुर्ग-कुसमी 7 सेमी, पामगढ़-धरमजयगढ़-बीजापुर 6 सेमी, पखांजुर-राजिम 4 सेमी वर्षा हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

मौसम जानकारों के अनुसार, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है और भारी वर्षा के आसार है। एक विंड शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 5.8 किमी ऊंचाई पर स्थित है। राज्य में निचले स्तर पर पश्चिमी हवा के साथ आने वाली नमी के चलते बारिश के बने रहने की संभावना है।

लगातार भारी बारिश के चलते शहर के अनुपम गार्डन, प्रोफेसर कालोनी, कुशालपुर शीतला कालोनी, तेलीबांधा थाने के पास सहित कई क्षेत्रों में मुख्य मार्गों में पानी भर गया है इसके साथ ही कॉलोनियों और मोहल्लों में जलभराव हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले तीन से चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। मानसून विलंब होने की वजह से इस वर्ष जून में कम वर्षा हुई है और जुलाई में इसकी भरपाइ होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT