Chhattisgarh NIA Raid Raj Express
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh NIA Raid: NIA ने सीपीआई (माओवादी) मामले को लेकर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में की छापेमारी...

Chhattisgarh NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने स्थानीय पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Deeksha Nandini

Chhattisgarh NIA Raid: छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ी एक लेथ मशीन की बरामदगी के सिलसिले में छापेमारी और तलाशी की है। जून महीने में कोठागुडेम के चेरला मंडल में तीन आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन जब्त होने के बाद NIA ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इनका उपयोग देश में बने हथियारों के निर्माण में किया जाना था, जिन्हें भारत के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के खिलाफ तैनात किया जाना था। देश के लिए इसके प्रमुख अंतर-राज्यीय सुरक्षा निहितार्थों को देखते हुए मामला बाद में एनआईए को सौंप दिया गया। चेरला ड्रोन मामले में अपनी जारी जांच के तहत, एनआईए ने आज दो राज्यों तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आठ स्थानों पर छापेमारी की।

वारंगल में पांच स्थानों और तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुदम में दो स्थानों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक स्थान पर छापेमारी की गई। इस दौरान एनआईए ने आरोपियों के परिसरों की तलाशी में कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। NIA भारत सरकार को उखाड़ फेंकने के कथित उद्देश्य के साथ विभिन्न प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल वामपंथी चरमपंथी संगठन सीपीआई (माओवादी) के आरोपियों को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT