हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री को लेकर भूपेश बघेल का बयान।
भूपेश बघेल ने कहा, हम यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे।
Bhupesh Baghel Statement on Next Chhattisgarh CM : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता पलट हुए 6 दिन का समय बीत गया है लेकिन अभी भाजपा के आला अधिकारियों द्वारा तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा पर तंज कसा जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, 'कौन बनेगा करोड़पति', उसी तरह 'कौन बनेगा सीएम' का यह सवाल तीन राज्यों में उठ रहा है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, हम यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा। जिस तरह 'कौन बनेगा करोड़पति', उसी तरह 'कौन बनेगा सीएम' का यह सवाल तीन राज्यों में उठ रहा है।
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में रायगढ़ जिले के बायंग गांव के रहने वाले ओपी चौधरी को भी देखा जा रहा है। ओपी चौधरी ने अपने 13 साल के कार्यकाल के दौरान कई योजनाओं पर काम किया जिससे वो लोकप्रिय भी बने। ओपी चौधरी को 'प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम और अरुण साव का नाम शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।