CM भूपेश बघेल ने ली कोरोना समीक्षा बैठक Raj Express
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh : भूपेश ने कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश

रायपुर, छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

News Agency, राज एक्सप्रेस

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। श्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में कोरोना की वर्तमान स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना को लेकर रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने तथा सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के भी निर्देश दिए।उन्होने लोगों से भी अपील की है कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

श्री बघेल ने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं को हतोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो नियमित रूप से स्वास्थ्य दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें, हवाई अड्डों पर आरटीपीसीआर के टेस्ट बढ़ाए जाएं, लोगों की नियमित जांच जाए और साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर सक्रिय रह कर कोरोना पर रोकथाम के प्रयास करे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तैयारियां पहले से पूरी कर लें, इसके लिए सभी विभागों से चर्चा की जाए। साथ ही विभिन्न संगठनों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि आगे किस तरह का निर्णय लिया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT