Chhattisgarh Liquor Scam के आरोपी अनिल टुटेजा समेत अनवर ढेबर की 200 करोड़ की संपत्ति सीज Raj Express
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Liquor Scam के आरोपी अनिल टुटेजा समेत अनवर ढेबर की 200 करोड़ की संपत्ति सीज

Author : Deeksha Nandini

Anil Tuteja and Anwar Dhebar Property Seized : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में दोनों आरोपी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य आरोपियों की लगभग 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को सीज कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी ED के अधिकारियों द्वारा साझा की गई है। उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि, ईडी रायपुर (Raipur ED) ने 205.49 करोड़ रुपये मूल्य (लगभग) की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT