Charan Das Mahant Raj Express
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ के नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा - सड़क से सदन तक आम आदमी की लड़ाई लड़ेंगे

LoP Charan Das Mahant : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरण दास महंत को विपक्ष का नेता बनाया गया है। कांग्रेस सरकार में वह विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं।

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • चरण दास महंत को कांग्रेस की ओर से नेताप्रतिपक्ष बनाया गया है।

  • नेताप्रतिपक्ष बनने के बाद महंत ने कहा आपको ऐसा नहीं लगेगा विपक्ष कमजोर है।

  • 1999 और 2009 में दो बार के सांसद रहे हैं चरण दास महंत।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरण दास महंत को विपक्ष का नेता बनाया गया है। नेताप्रतिपक्ष बनने के बाद चरण दास महंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सड़क से सदन तक हम आम आदमी, नौजवानों, महिलाओं, किसानों और पूरे छत्तीसगढ़िया के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।

मीडिया से आगे बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे विपक्ष के नेता के रूप में मौका देने के लिए मैं भूपेश बघेल और पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देता हूं। हम आम आदमी के मुद्दों के लिए लड़ेंगे। आपको ऐसा नहीं लगेगा की विपक्ष कमजोर है, हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और आम आदमी के मुद्दे सड़क से सदन तक उठाएंगे। 2024 का लोकसभा चुनाव हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। जिस तरह से बीजेपी आते लड़ाई - झगड़े कर रही है उसको देखकर लगता है हमारी चुनौती कम हो जाएगी। इनकी सरकार बनते ही किसान आत्महत्या करने लगे हैं, नक्सली घटनाएं बढ़ गई हैं। आगे - आगे देखिये होता है क्या।

कैसा रहा चरण दास महंत का राजनीतिक सफर

चरण दास महंत अपनी विनम्रता और सरल स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से प्रशंसा मिलती है। महंत 1999 और 2009 में सांसद रहे हैं। 2014 में वह काम वोटों से चुनाव हारे थे। 2018 में विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की उसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहे। महंत की पत्नी ज्योत्सना ने 2019 में कोरबा से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT