हाईलाइट्स
अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला पीएम मोदी ने रखी।
रायपुर रेलवे स्टेशन को मिली 500 करोड़ की सौगात।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी।
छत्तीसगढ़ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन हुए शामिल।
Amrit Bharat Station Scheme: रायपुर। रेल मंत्रालय देश भर में रेल नेटवर्क के तेजी से विकास और रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार के लिए सभी प्रयास कर रहा है। देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1307 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्तमान प्रयास रेलवे के साथ बेहतर सुविधाओं और यात्री अनुभव की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह बात छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कही है।
राज्यपाल हरिचंदन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास के इस समारोह में उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यात्री सुविधाओं का विकास देश के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। रेलवे देश की जीवन रेखा है। रेलवे के विकास का देश के विकास पर तत्काल और सीधा प्रभाव पड़ता है। आर्थिक विकास में उत्प्रेरक के रूप में रेलवे की भूमिका सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 6 स्टेशनों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशन शामिल किए गए हैं, जिसमें अकलतरा, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुन्द, रायपुर, तिल्दा-नेवरा और भिलाई पावर हाउस में विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।