Reservation मुद्दे पर बहस गरम, डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- राहुल गांधी बताएं कब कहा ऐसा Raj Express
छत्तीसगढ़

Reservation मुद्दे पर बहस गरम, डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- राहुल गांधी बताएं कब कहा ऐसा

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी के Reservation वाले बयान पर डिप्टी CM की प्रतिक्रिया।

  • कहा - पहले स्पष्ट करें, किसने कब कहा है ऐसा।

  • हम चाहते हैं कि किसी भी तरह का भेदभाव न हो।

Deputy CM Vijay Sharma on Reservation : रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आरक्षण (Reservation) का मुद्दा गरमा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बीजेपी पर आरक्षण (Reservation) छीनने के वाले बयान पर कहा कि, पहले वो स्पष्ट करें कि, किसने और कब कहा है ऐसा कि, हम लोग आरक्षण ख़त्म करेंगे।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को स्पष्ट करना चाहिए कि बीजेपी ने आरक्षण (Reservation) खत्म करने के बारे में कब क्या कहा... हमें समाज की चिंता है और हम चाहते हैं कि किसी भी तरह का भेदभाव न हो। आरक्षण (Reservation) तब तक जारी रहेगा, जब तक पूर्ण रूप से समानता नहीं हो जाती। यह भाजपा (BJP) की बहुत स्पष्ट सोच है।

बीते दिन रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीजेपी द्वारा Reservation छीनने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी आधारहीन झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे देश में जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT