आज रायपुर आएंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

आज रायपुर आएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, संकल्प शिविर में लेंगे हिस्सा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का आज 12 अगस्त को प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। वो यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का आज आएंगे रायपुर।

  • रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लिये होंगे रवना।

  • मां बंजारी गुरुकुल विद्यालय परिसर, रांवाभाठा पहुंचकर आयोजित रायपुर ग्रामीण विधानसभा के संकल्प शिविर में भाग लेंगे।

  • दक्षिण विधानसभा के संकल्प शिविर में भी लेंगे हिस्सा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, दिग्गज नेताओं का प्रदेश में आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का आज 12 अगस्त को प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। वो यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम:

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का आज दोपहर 1.45 बजे माना विमानतल पहुंचकर रांवाभाठा, रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे मां बंजारी गुरुकुल विद्यालय परिसर, रांवाभाठा पहुंचकर आयोजित रायपुर ग्रामीण विधानसभा के संकल्प शिविर में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे रांवाभाठा से शहीद स्मारक भवन रायपुर के लिये रवाना होंगे। वहीं, दोपहर 3.30 बजे शहीद स्मारक भवन पहुंचकर आयोजित रायपुर दक्षिण विधानसभा के संकल्प शिविर में भाग लेंगे।

कौन हैं सप्तगिरी शंकर उल्का:

सप्तगिरी शंकर उलाका एक आदिवासी भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो कोरापुट के रायगड़ा के रहने वाले हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में साल 2019 के भारतीय आम चुनाव में कोरापुट, ओडिशा से भारत की संसद के निचले सदन 17 वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। सप्तगिरि के पिता रामचंद्र उलाका कोरापुट से दो बार सांसद, रायगडा से सात बार विधायक रह चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT